पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी इश्क की गिरफ्त में जल्द रचाएंगे ब्याह..

quraishi-sharma-759-580x395

नई दिल्ली: भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी नेपाल की मौजूदा चुनाव आयुक्त इला शर्मा से शादी करने वाले हैं.  अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

पिछले साल ‘मनी इन पॉलिटिक्स’ के मुद्दे पर एक काफ्रेंस का आयोजन किया गया था. 69 साल के कुरैशी और 49 साल की इला इस आयोजन में हिस्सा लेने गए थे. बताया जा रहा है कि यही इन दोनों की पहली मुलाकात हुई और इसके बाद ये दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए.

हालांकि कुरैशी अभी इस शादी की बात पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन कुरैशी ने इस बात को कबुल किया है कि उनके इला के साथ अच्छे संबंध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here