आज पूरे देश में मकर संक्रांति, माघ बिहु और पोंगल का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा है कि भारत में अलग अलग त्यौहर मनाए जा रहे हैं जो हमारी जिंदगी में खुशियां और रंग भरते हैं. यही विविधता भारत की ताकत है.
मकर संक्रांति के बाद दिन लंबे और रातें छोटी होने लगती हैं। मकर संक्रांति के दिन तिल और तिल से बनी वस्तुओं का सेवन और दान करने का महत्व है। मकर संक्रांति के दिन स्नान करके दान अवश्य करना चाहिए और ब्राह्मणों के यथाशक्ति दक्षिणा देकर और भोजन कराकर विदा करनी चाहिए।
पीएम मोदी के अलावा और भी कई हस्तियों ने इस मौके पर बधाई दी है.
शुक्रवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मकर संक्रांति और पोंगल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, “दोनों पवित्र त्योहार फसल कटाई के मौसम से संबंधित हैं और हमारे देश की एकता को रेखांकित करते हैं.’
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की बधाई दी थी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक ‘लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल के मौके पर मैं देशवासियों तथा विदेशों में रहने वाले भारतीयों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं.’