आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि भारत में पहला तैरता हुआ स्कूल खुल गया है। यह स्कूल प्राथमिक शिक्षा के लिए मणिपुर की लोकटक झील में खोला गया है। यह मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर है।
लोकटक झील की एक और खास बात यह है कि यह भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है। यह स्कूल इस इलाके में बेघर हुए बच्चों के लिए है, जिन्हें स्कूल बीच में ही छोड़ना पड़ा था।