नैनीताल-जहाँ एक और कोरोना का कहर पूरे उत्तराखंड प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है तो वही उत्तराखंड के 13 जिले अब पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ चुके है वही देहरादून और हरिद्वार के बाद नैनीताल जिले में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ते जा रहे है तो वही नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा में भी कोरोना दस्तक दे चुका है। कालाढूंगी में कोरोना के 6 संक्रमित मरीज मिलने से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। हालांकि राहत देने वाली बात ये है कि ये सभी 6 मरीज अन्य राज्यों से आये हुए है। जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा पहले ही सतर्कता बरतते हुए इन सभी को होम आइसोलेशन किया हुआ है। तो वही अब इन सभी के संपर्क में जो लोग आए है उनकी जानकारी लेकर उन सभी के टेस्ट करवाये जा रहे है।