![](http://vision2020news.com/wp-content/uploads/IMG-20170801-WA0008-169x300.jpg)
ड्रग्स निरीक्षक देहरादून और प्रेमनगर पुलिस ने प्रेमनगर इलाके में पड़ने वाले शिक्षण संस्थानों के आस पास पड़ने वाले मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई जिसमें दो मेडिकल स्टोर राणा मेडिकल स्टोर त्यागी मार्केट प्रेमनगर और वंश मेडिकल स्टोर सुधोवाला मैं कुछ एक्सपाइरी दवाइया और बिना बिल की पाई गई जिस पर ड्रग निरीक्षक द्वारा मौके पर चालान कर अग्रिम आदेश तक उक्त दुकानों की खरीद विक्री पर रोक लगाई गई ।और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।