पुलिस मैराथन : 21 किमी ओपन पुरुष वर्ग मे देहरादून के सुरेश, महिला वर्ग में लखनऊ की मोनिका ने मारी बाजी!

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स प्रमोशनल बोर्ड की ओर से देहरादून में आयोजित “हाफ मैराथन” के दूसरे संस्करण में न सिर्फ प्रदेश, बल्कि देश-विदेश के एथलीटों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। सड़क सुरक्षा व महिला सुरक्षा की थीम पर आयोजित हुई मैराथन के 21 किमी ओपन पुरुष वर्ग मे देहरादून रायपुर के सुरेश कुमार और महिला वर्ग में  लखनऊ की मोनिका चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
जबकि 7 किमी वर्ग पुरुष वर्ग में मसूरी के पंकज, महिला वर्ग में काशीपुर की नेहा, जूनियर बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर की नेहा सहानी और जूनियर बालक वर्ग में के-वी नं 1 के अकुंश शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने झंडी दिखाकर मैराथन का किया शुभारंभ 
रविवार की सुबह देहरादून पुलिस लाइन रेसकोर्स से पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। 21 किमी में दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर रेस कोर्स, इसी रोड,सर्वे चौक, राजपुर रोड,कैनाल रोड किशननगर होते हुए वापस पुलिस लाइन्स में खत्म हुई। वही, 7किमी दौड़ पुलिस लाइन्स से रेस कोर्स, इसी रोड, सर्वे चौक से वापस पुलिस लाइन्स में सम्पन्न हुई।
मैराथन के समापन पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरष्कार वितरित किये। साथ ही अपने समबोधन में कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन की थीम की में भूरी-भूरी प्रंशसा करता हुं, जो कि सडंक सुरक्षा व महिला सुरक्षा पर है। मेरी प्राथमिकता में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं पर आधारित है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
हाफ मैराथन के समापन समारोह में वाइस आफ इडिया फ्रेम नेहा खरीयाल ने अपने सुरली आवाज का जादू बिखरा, उन्होने बालीवुड गीतों की प्रस्तुती देकर समा बाधा, इडियन आईडल फ्रेम कपिल थापा औऱ वुमनिया बैण्ड ने देश भक्ति और गढवाली गीतों की प्रस्तुती देकर सभी को जमूने पर मजबूर कर दिया।
अपने समबोधन में अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था व उत्तराखण्ड स्पोस्टस बोर्ड के सचिव ने बताया कि पिछले साल उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा हाफ मैराथन के सफल आयोजन के फलस्वरुप इसे हर साल आयोजन करने का फैसला लिया गया। पिछले साल हाफ मैराथन का थीम Fight against durgs and Fight Against Corruptionविषय पर आयोजित की गयी थी। इस साल हाफ मैराथन की थीम Road Safety and Women Safety पर आयोजित की गयी। इस साल 26 राज्य वे 11 विदेशी वेMumbai से कौथिग Group द्वारा भाग लिया गया।
45-प्लस 7 किमी पुरुष वर्ग का परिणाम रोका
मैराथन की सात किमी पुरुष वेटेरन वर्ग में नतीजों को लेकर आपत्तियां आने के बाद रिजल्ट रोक दिए गए। एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने परिणाम को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि जो विजेता घोषित हुए है वे लोग बच्चों के साथ दौड़ गए थे। आपत्ति के बाद परिणाम फिलहाल रोक दिया गया है। तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
7 किमी में पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, संजय गुंज्याल आईजी पी0एण्ड एम, डी सेंथिल पाडियान सचिव परिवहन,जे.एस. मरतौलिया आईजी पीएचक्यू, अनंत राम चौहान,सेंथिल आबुदाई पुलिस अधीक्षक विजिंलेन्स व केदारनाथ विधायक मनोज रावत द्वारा भी 7 किमी की दौड पूरी की गयी।
Ethopia वे kenya की sisiria ने 21 km में दूसरा स्थान लेकर दो विदेशी धवको ने marathaon मे मैडल अपने नाम किये।
इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, आईजी, जे.एस मरतौलिया, आईजी संचार अमित सिन्हा,डीआईजी गढवाल रेन्ज पुष्पक ज्योति, केवल खुराना एआईजी ट्रैफ्रिक, W.I.T की Director dr अंलकनन्दा अशोक,एसएसपी निवेदिता कुकरेती,केजेएस कलसी, अनूप बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं,मनीषा नेगी मीडिया प्रभारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here