चमोली – जोशीमठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
रविवार देर रात जोशीमठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिल्ली निवासी उमेश कुमार को 22 पेटी शराब के साथ धर दबोच कर आबकारी एक्ट की धारा 60/61 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश कुमार दिल्ली का निवासी हैं तथा औली मैं ठेकेदारी का कार्य करता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात उकेश कुमार को 22 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 60 /61 के राहत मुकदमा कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्या इस शराब तस्करी में कोई और भी उमेश कुमार के साथ मिला हुआ है। अब पुलिस बारे में भी जांच कर रही है। आखिर इतनी मात्रा में शराब आई कहाँ से ये अभी जांच का विषय है।