पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा-व्यवस्था..

 

देहरादून{शैली श्रीवास्तव}- स्वतंत्रता दिवस कों देखते हुए राजधानी देहरादून में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे है। इसके लिए दो दिन पहले से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सोमवार रात एसपी सिटी प्रदीप कुमार राय ने शहर के कई इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर चेकिंग की गई। रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी पर संदिग्धों पर नजर रख कई लोगों से पूछताछ भी की गई। सीमा क्षेत्रों पर सघन चेकिंग के साथ रात्रि में गश्त बढ़ा दी गई है। इसके लिए केंद्रीय संस्थानों आईएमए, ओएनजीसी, डील आदि जगहों पर पुलिस के साथ साथ सैन्यकर्मियों को भी तैनात किया गया है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आशारोड़ी, विकासनगर रूट, हिमाचल बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष चेकिंग के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा होटलों और गेस्ट हाउस आदि में विजिटर्स रजिस्टर भी चेक किए जा रहे हैं। सभी होटल मालिकों को भी इस संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नदियों के किनारे झुग्गी बस्तियों में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान शहर में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। रात में रेलवे स्टेशन पर एसपी सिटी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में बम स्क्वायड के साथ मिलकर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई। एसएसपी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस तक बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here