हरिद्वार – मंगलौर कोतवाली पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर चारधाम यात्रा में फर्जी तरीके से ग्रीनकार्ड बनने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो प्रिंटर,लैपटॉप सहित फर्जी ग्रीनकार्ड बनने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किए है।आरोपी ग्रीनकार्ड,फिटनेस, हिल लाइसेंस बनाने के नाम पर श्रद्धालुओं से 1500 से वसूलते थे। पकड़े गए आरोपी मुफ़्फ़रनगर और हरिद्वार के रहने वाले हैं। वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। साथ अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही के बाद से नारसन बॉर्डर पर फर्जी ग्रीनकार्ड बनाने वाले दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।