उधम सिंह नगर/काशीपुर – कुंडा थाना पुलिस ने ग्राम सरवरखेड़ा में परचून की दुकान में हुई चोरी का मात्र 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है। यहां बता दें कि बीती 8 जुलाई की रात्रि सरवरखेड़ा निवासी खलील अहमद पुत्र शब्बीर अहमद की परचून की दुकान स्थित है, वह रोज की भांति दुकान बंद कर रात्रि में अपने घर चला गया, सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था।
उसने तुरंत घटना की सूचना कुंडा पुलिस को दी। पुलिस ने घटना का बारीकी से जांच कर अज्ञात चोर के विरोध मुकदमा दर्ज कर लिया। आज सीओ वीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पकड़े गए व्यक्ति से माल बरामद कर लिया है। सीओ ने बताया की इस तरीके की घटनाएं नशेड़ी टाइप के लोग ही करते हैं जिस पर पुलिस अपनी पूरी नजर गड़ाए हुए हैं।
सीओ वीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर को पहचान लिया आज चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर चोर को धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति करने के लिए वह छोटी-मोटी चोरियां कर लेता है। पूछताछ में उसने अपना नाम फैजान पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला अली का बताया पुलिस ने उसका आज चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।