
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में 112 नम्बर के माध्यम से थाना में सूचना मिली कि कौशल्या होटल बेरीनाग के निकट रहने वाले एक व्यक्ति कल अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर रहा है जिसकी उम्र 17 वर्ष है। सूचना पर थानाध्यक्ष हेम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम व 112 हाईवे पेट्रोल के कर्मचारी उपरोक्त व्यक्ति के घर पहुँचे, घर पर कोई न मिलने की दशा में उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह बेरीनाग बाजार में है। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति व उसकी पत्नी तथा अन्य परिवार जनों को नाबालिक लड़की की शादी के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई। लड़की के पिता व परिजनों द्वारा बताया गया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी।
दोनों पक्षों द्वारा लड़की के बालिग होने की दशा में ही शादी करने के संबंध में थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
