पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 जसवीर सिंह, प्रभारी चौकी वड्डा व पुलिस टीम द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त अमित सिंह बिष्ट पुत्र श्याम सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम पण्डा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष की दुकान व उसके ऊपर बने कमरे में छापेमारी कर उसके कब्जे से लगभग 12 पेटी (29 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 58 बोतल, 48 केन बीयर) बरामद की गई, जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष थल, हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थल-बेरीनाग रोड में बरड़ के पास वाहन चैकिंग के दौरान थल की तरफ से आ रहे वाहन संख्या- UK05B-5908, कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें से कुल- 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक योगेश पाठक उर्फ जगदीश पुत्र गंगा प्रसाद पाठक, निवासी- ग्राम मदीगाँव पट्टी कोटगाड़ी तह0 थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 26 वर्ष को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना थल में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को सीज किया गया।