पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 किलो डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार…..

पंतनगर- नशे के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के तहत एसटीएफ पंतनगर को खासी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ द्वारा एक नशा तस्कर को दबोच कर उससे भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात एसटीएफ युनिट पंतनगर कुमांऊ मण्डल को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर भारी मात्रा में नशे की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ कर्मियों द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। चैकिंग के दौरान बरेली रोड पर एक होटल के समीप उन्हे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया। जब उसे रूकने का इशारा किया गया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेरकर दबोचा गया। उसके पास मिले बोरे की जब तलाशी ली तो उसमें से 11 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर एसटीएफ उसे थाना पुलभट्टा ले आयी। जहां पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन निवासी बदांयू बताया। आरोपी को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here