बड़ी खबर :उत्तराखंड पुलिस एक तरफ आपदा से पीड़ित लोगों राहत पहुंचा रही है तो दूसरी और शराबियों ने पुलिस का जीना मुहाल किया हुआ है । मामला उत्तराखंड के जोशीमठ का है जहां पर एक शराबी ने रोड पर कई घंटे तक हंगामा मचाया रखा

जोशीमठ के मुख्य चौराहे पर एक शराबी कभी दुकानों पर जा कर हंगामा करता तो कभी रोड पर चलते फिरते लोगों के साथ हाथापाई करता कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । पहले तो शराबी को आराम से समझाया गया लेकिन जब वह नहीं माना तो शुरु हो गया उत्तराखंड पुलिस का समझाने का अजीबो-गरीब तरीका ।
रोड पर ही पुलिसकर्मियों ने शराबी को लात घुसे बरसाने शुरू कर दिए । पुलिसकर्मी शराबी को थप्पड़ मारते और गाली गलोज करते । इतना ही नहीं नशे में धुत युवक को पुलिस कर्मियों ने घसीटते हुए मेन बाजार से लेकर गए । इस पूरे वाक्य को वहीं के दुकानदारों ने कैमरे में कैद कर लिया हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं है जबकि नशे में धुत युवक स्थानीय निवासी ही है