पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए एक सिपाही की पत्नी ने ही कर डाला फर्जीवाड़ा।

हरिद्वार – हरिद्वार के रोशनाबाद पुलिस लाइंस में चल रही पुलिस भर्ती प्रकिया में पुलिस भर्ती में एक महिला अभ्‍यर्थी फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़ी गई। मामला उस समय सामने आया जब उसकी जगह दूसरी महिला से ऊंची कूद लगाई, लेकिन जब बाल थ्रो का नंबर आया तो वह खुद सामने आ गई। यह फर्जीवाड़ा रोशनाबाद पुलिस लाइंस में सीओ निहारिका सेमवाल को उस पर शक हो गया और पूछताछ करने पर गड़बड़झाला पकड़ में आ गया। इस दौरान पता चला कि महिला अभ्‍यर्थी सिपाही की पत्नी है। एसएसपी के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पड़ताल में सामने आया कि आरोपित महिला अभ्यर्थी हरिद्वार पुलिस लाइन में ही तैनात एक सिपाही की पत्नी है, इससे हड़कंप मच गया। भर्ती स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत को पूरे मामले से अवगत कराया। एसएससी ने आरोपी महिला अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अपनी जगह किसी दूसरी महिला को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का आइडिया महिला का था या फिर उसका पति भी इस मामले में शामिल है। इस बारे में भी जांच की जा रही है, यदि सिपाही की भूमिका पाई जाती है तो उस पर भी कार्रवाई होनी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here