हरिद्वार – हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्रौ की फैक्ट्रियों में नौकरी दिलाने के बहाने चार महिलाओं को हरिद्वार बुलाया गया था, लेकिन उन्हें किराए के कमरों में रखकर देह व्यापार कराया जा रहा था। रानीपुर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने दादूपुर क्षेत्र में छापा मारकर चार महिलाओं और उनके दो बच्चों को बरामद किया है।
उनसे देह व्यापार कराने वाले एक महिला और एक पुरुष पति पत्नी जोडें को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक एएचटीयू व रानीपुर पुलिस की टीम को शनिवार की देर रात सूचना मिली थी कि दादूपुर में नौकरी कराने के नाम पर कुछ लड़कियों को लाकर उन्हें जबरन देह व्यापार के काम में धकेला जा रहा है।
जिस पर एएचटीयू के प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, रानीपुर कोतवाली के एसएसआई अनुरोध व्यसन और औद्योगिक चौकी इंचार्ज अशोक सिरस्वाल मौके पर पहुंचे उन्होंने गांव गोविंदपुर दादूपुर में दबिश देकर एक मकान से 4 महिलाओं में उनके दो बच्चों को रेस्क्यू किया है।
पिडित महिलाओं ने बताया कि उन्हें नौकरी करने के बहाने यहां पर बुलाया गया था। अब उन पर देह व्यापार करने का दबाव डाला जा रहा था। इन महिलाओं को किराए पर कमरा लेकर रखा गया था उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।