जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। राजनाथ ने कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत की है, लेकिन शहीद हुए जवानों का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। राजनाथ ने कहा कि उन्हें बहादुर जवानों पर गर्व है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंहचीन सीमा के पास उत्तराखंड की नेलोंग घाटी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ नया साल मनाया। राजनाथ सिंह ने भागीरथी नदी के किनारे 3400 फुट की ऊंचाई पर स्थित नयनाभिराम 12वीं वाहिनी आईटीबीपी परिसर, मातली में जवानों के साथ नए साल का स्वागत किया। सोमवार सुबह वे चीन सीमा की चौकियों का निरीक्षण करने पहुंचे और शहीद जवानों की शहादत को नमन भी किया।
रविवार रात दो बजे जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की बहादुरी पर गर्व जताते हुए कहा, उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा हम उनके परिवार वालों के साथ हैं। पूरा देश उनकी शहादत को नमन करता है।