पुराने नोट पर मोदी सरकार का एक और नया फैसला, जानिए…

rupee-1

नई दिल्ली: नोटबंदी को जहां मोदी सरकार काले धन पर नकेल का सोलिड तरीका बता रही है वहीं आम जनता नोटबंदी से हलकान है। आलम ये है कि देश के कई हिस्सों नए नोट के लिए मारा मारी का माहौल देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों के गुस्से को शांत करने के कुछ जगह पुराने नोटो का प्रयोग करने की अवधि बढ़ा दी गई है।

24 नवंबर को रात बारह बजे तक सरकारी अस्पताल, मेडिकल स्टोर, एलपीजी गैस सिलेंडरों की बुकिंग, रेलवे कैटरिंग, एयरलाइंस, पेट्रोल पंप, मेट्रो, एएसआई स्मारक पर पुराने नोट आप चला सकते हैं. इसके अलावा पानी-बिजली के बिल भरने में, डेयरी से दूध खरीदने में भी 24 नवंबर तक 500 और हजार के नोट लिए जाएगें.

वहीं, अब सरकार ने ऐलान किया है कि निजी बिजली कंपनियों और प्राइवेट दवा दुकानों की दुकानों में भी ये पुराने नोट 24 नवंबर तक चलेंगे.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि इन सभी के लिए बढ़ायी गई अतिरिक्त 72 घंटों की समय सीमा आज रात को खत्म हो रही है. लेकिन नोट बंद होने के ऐलान के 6 दिन बाद भी लोगों को भारी परेशानी हो रही है और इसे ही देखते हुए सरकार ने इस समयसीमा को 24 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

पुराने नोटों के माध्यम से केंद्रीय भंडारों जैसे सहकारी ग्राहक बिक्री केंद्रों और अदालती शुल्क का मान्य पहचान पत्र के साथ भुगतान किया जा सकता है. लेकिन आप ये ध्यान रखें की अगर आप बिल भरने की सोच रहे हैं तो सिर्फ मौजूदा बिल के लिए ही इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं एडवांस बिल के लिए नहीं.

आपको बता दें कि कल देर रात पीएम मोदी ने सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. देर रात करीब 3 घंटे चली बैठक में वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में पैसे निकालने की सीमा बढ़ाने सहित कई अहम फैसले लिए गए.

आज सुबह आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ये घोषणा की है कि अब एटीएम से ही एक दिन में अधिकतम 2500 रपये निकाले जा सकेंगे. इसके अलावा एटीएम आज या कल से 2000 रूपये के नए नोट देना शुरू कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि अब नकदी रखने की सीमा बढ़ाकर 50,000 रूपये कर दी जाएगी.

इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने ये भी बताया है कि रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि व्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है..परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है..मौजूदा स्थिति आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here