पुतला फूंकने वाले मानसिक रोगी ,प्रधानमंत्री आज के कलयुग के राम :साध्वी प्राची

sadhvi-prachi

हरिद्वार,अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने जेएनयू में पुतला फूके जाने की कड़ी निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने से उनकी मानसिकता क पता चलता है की वे किस स्तर के लोग है। उन्होंने कहा ही कि हमें इसपर ज्यादा ध्यान नही देना चाहिए क्योंकि वे मानसिक रोगी है और ऐसे लोगों की ऐसी ही हरकते हो सकती है ।

साध्वी प्राची ने कहा कि जब से जेएनयू में कनहैया कांड हुआ। उससे पहले से ही जेएनयू देशद्रोहियों का अड्डा बना हुआ है। ऐसे लोगों को पागलखाने डाल देना चाहिए और जेएनयू को बंद कर देना चहिये । साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि कांग्रेस को पहले यह बताना चाहिए कि पाकिस्तान भारत का मित्र है या दुश्मन।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज के कलयुग के राम है और उनके अनुज की भूमिका लखन के रूप में अमित शाह हैं। लंका दहन करने का कार्य करने वाले हनुमान के रूप में राजनाथ सिंह और इस पूरी व्यवस्था के चाणक्य के रूप में स्वामी रामदेव भूमिका निभा रहे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here