पीएम मोदी ने लॉन्च किया “ऐप भीम”,बिना इंटरनेट अंगूठे से होगा पेमेंट …

images-22

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भीम ऐप लॉन्च किया. अब बिना इंटरनेट के भी अंगूठे से इससे पेमेंट हो जाएगा. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज 30 दिसंबर को लकी ग्राहक योजना का पहला लकी ड्रॉ हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर ‘भीम’ रखा गया है.

Live Update:

वो दिन दूर नहीं जब सभी लेन-देन इस भीम एप से होंगे
-इस एप के लिए ना ही स्मार्टफोन की जरुरत होगी ना ही इंटरनेट की जरुरत होगी-
-जल्द ही ऐसी व्यवस्था ला रहे हैं जहां आपका अंगूठा ही आपकी पहचान होगा, आपका पेमेंट का तरीका होगा
-आपका अंगूठा, आपका कारोबार, आपकी पहचान होगा-पीएम
-डिजिटल लेनदेन के लिए जरूरी नहीं है कि इंटरनेट हो-पीएम

-100 दिन में 340 करोड़ का ईनाम-पीएम मोदी

-आज एक नई एप लॉन्च की गई है जिसका नाम रखा गया है ‘भीम’-पीएम मोदी

-इस योजना के लाभार्थी वो लोग हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पेमेंट करते हैं.-पीएम मोदी

-डिजि-धन मेला में पीएम  ने शुरु किया संबोधन

जिस देश में पूरा चुनाव सिलेंडर की संख्या पर लड़ा गया वहां एक सरकार ने सब्सिडी छोड़ने की अपील की और इससे गरीब मां को फायदा मिला-पीएम मोदी
-आज भी इस देश में एक बार फिर सोने की चिड़िया बनने का पोटेंशियल है.-पीएम मोदी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here