
देशभर में दिवाली का पर्व जंहा बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। तो वंही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानो के साथ दिवाली मनाई। पीएम मोदी गुरुवार को एलओसी पर नॉर्थ कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जवानों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे।
पीएम मोदी ने यहां तैनात जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी, पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘सभी की तरह मैं भी परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहता हूं और सभी जवान मेरे परिवार का हिस्सा हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें जवानों के बीच नई ऊर्जा और नई ताकत मिलती है. मोदी ने जवानों के बलिदान और जज्बे की भी तारीफ की। इसे पहले श्रीनगर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को आर्मी चीफ बिपिन रावत ने रिसीव किया। एयरपोर्ट से पीएम सीधे बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर पहुंचे. यहां जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान मोदी के साथ आर्मी चीफ बिपिन रावत, नर्दर्न कमांड चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु और चिनार सुरक्षा कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु भी मौजूद रहे.