पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मसूरी, प्रशिक्षु अधिकारीयों को करेंगे संबोधित

बड़ी खबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सप्ताह के भीतर अपने दूसरे उत्तराखंड दौरे पर गुरुवार को देहरादून पहुंचे। प्रदेश में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पीएम मसूरी स्थित प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारी सुरक्षा के बीच मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकेडमी पहुँचे। मसूरी पोलो ग्राउंड मे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत .मसूरी विधायक गणेश जोशी और कुछ भाजपा कार्यकर्ता ने पीएम नरेन्द मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी मिनट टू मिनट कार्यक्रम मसूरी में……
3 बजकर 10 से 6 बजकर 45 तक नेहरू आडिटोरियम में प्रशिक्षु अधिकारीयों के ग्रुप ए, ज्ञानशिला लांज में ग्रुप बी, विवेकानंद हॉल में ग्रुप सी,और टैगोर हॉल में ग्रुप डी के प्रशिक्षु अधिकारीयों के साथ बिताएंगे..
रात्रि 7 बजकर 40 मिनट से 8 बजकर 25 मिनट तक 92वे फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारीयों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम इन्द्रधनुष का आनंद लेंगे..
8 बजकर 35 मिनट से 9बजकर 30 मिनट तक अधिकारीयों के साथ रात्रि भोज करेंगे..
9 बजकर 30 मिनट पर कालिंदी गेस्ट हाउस जाकर रात्रि विश्राम करेंगे..
27 अक्टूबर को पीएम मोदी सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 6 बजकर 50 मिनट तक डायरेक्टर लॉन में केंद्रीय विधालय के छात्रों और 92 वे
फाउंडेशन कोर्स के अधिकारीयों के साथ योगा करेंगे..
6 बजकर 50 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी हैप्पीवैली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और घुड्सवारी मैदान में घुमेंगे…
8 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक कालिंदी गेस्ट हाउस में आराम करेंगे..
जिसके बाद वे ज्ञानशिला ऑफीसर्स मेस में प्रशिक्षुओं के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे..
9 बजकर 35 मिनट पर संपूर्णानंद सभागार में नए हॉस्टल भवन और 200 मीटर के बहु आयामी सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक की आधारशिला रखेंगे…
9 बजकर 50 मिनट पर पीएम सम्पूर्णानन्द सभागार में पहुचंगे जहाँ अकादमी गान होगा और अकादमी निदेशक स्वागत संबोधन करेंगी…
12 बजकर 15 मिनट से 1 बजे तक पीएम मोदी प्रशिक्षु अधिकारीयों को संबोधित करेंगे और राष्ट्रगान के बाद 1 बजकर 6 मिनट पर पोलो ग्राउंड हेलीपैड के लिए रवाना होंगे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here