पीएम मोदी चमकाएगें केदारपुरी, यह होगा खास

भगवान केदारनाथ की नगरी केदारपुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से चमकने वाली है। पीएम मोदी केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर बेहद गंभीर है और वो चाहते है कि केदारपुरी का स्वरूप भव्य और सुंदर हो। यही वजह है कि दो दिवसीय मसूरी दौरे के बाद वापस दिल्ली लौटने से पहले पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर केदारनाथ के पुनर्निर्माण के भावी स्वरूप पर कई घंटो तक चर्चा की।
 हाईटेक तरीके से बने केदारपुरी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा है की केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण सवा सौ साल की जरूरतों को देखते हुए हाईटेक तरीके से किया जाए। सीएम त्रिवेंद्र ने बताया की पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण को लेकर 20 अक्टूबर के बाद जो भी निर्णय हुए,उनके बारे में जानकारी ली है। साथ ही पीएम मोदी ने केदारनाथ में आपदा में मारे गए तीर्थयात्रियों का स्मारक बनाने का भी राज्य सरकार को सुझाव दिया है।
केदारनाथ का होगा स्वरूप भव्य
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है की उन्होंने पीएम मोदी को बताया है कि इस वर्ष केदारनाथ में करीब 5 लाख तीर्थयात्रियो ने दर्शन किए। पीएम मोदी ने इस आंकड़े को 10 लाख तक पहुंचाने को कहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का ऐसा विचार है कि केदारनाथ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने के साथ आधुनिक हो। नई केदारपुरी में लेजर शो, ऐसी गुफाएं बनाई जाए,जंहा लोगो का ध्यान केंद्रित हो सके।
दरसल पीएम मोदी की केदारनाथ को लेकर बड़ी आस्था है और मोदी पिछले 6 महीनो में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके है उन्होंने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ की पांच योजनाओं की नींव रखी थी, जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनीकरण भी शामिल है, जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here