“पीएम मोदी की मुहीम पर पलीता लगा रहा है देहरादून नगरनिगम”

बड़ी खबर : देहरादून में नगर निगम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत योजना की मुहीम का बंटाधार करने पर तुला हुआ है शहर में फैली गन्दगी और उससे फैलने वाली जानलेवा बीमारी इस बात की पुष्टि कर रही है जबकि प्रदेश में बोजेपी की सरकार है और देहरादून के मेयर और विधायक विनोद चमोली भी बीजेपी से चुनकर आए है
शहर में फैली गन्दगी दून की खूबसूरती पर धब्बा 
शहर में फैली गन्दगी और उस पर मंडराते आवारा जानवर, खूबसूरत शहर में शुमार देहरादून की खूबसूरती पर ग्रहण लगा रहे है और यह तब हो रहा है जब शहर में डेंगू और स्वाइन फ्लू की जानलेवा बीमारिया से लोगो का जीना मुश्किल करा हुआ है यह तस्वरी है देहरादून के पथरीबाग की, जंहा इन दिनों स्वाइन फ्लू और डेंगू जैसी बीमारियों ने पैर पसार रखा है और अभी भी कई लोग डेंगू के वायरस की गिरफ्त में है जबकि पिछले साल इसी इलाके में डेंगू ने महामारी का विकराल रूप धारण कर कई लोगो की जान ले ली थी उसके बावजूद स्थानीय लोगो की शिकायत पर नगर निगम सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है
डबल इंजन की सरकार किस काम की
स्थनीय लोगो का कहना है की राजधानी में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा। जब उनके इलाके में सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान देने वाला कोई नहीं है लोगो का कहना है की मेयर विनोद चमोली उन्ही के क्षेत्र से जीतकर विधायक जरूर बने है लेकिन अगले चुनाव में उनको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पीएम के सपनो का बंटाधार करता देहरादून नगरनिगम
  अब लोगो की शिकायते भी जायज है क्योकि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ अभियान चलाकर लोगो से अपने इलाकों को साफ़ रखने की अपील कर रहे है तो वंही देहरादून नगरनिगम पीएम की मुहीम पर पलीता लगा रहा  है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here