प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज देहरादून में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा तंज किया। इस दौरान पीएम ने उत्तराखंड के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड के लोगों का बड़ा योगदान रहा है। और मुझे यकीन है कि आगे भी पहाड़ का पानी और यहां की जवानी देश के काम आती रहेगी।
पीएम ने कहा कि उनका उत्तराखंड का बहुत पहले से नाता रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि मैने उत्तराखंड में भाजपा के कार्यकत्ता के तौर पर यहां कार्य किया है । यहां की सभी मौहल्लों और गलियों से वाकिफ हूं।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में सिर्फ पाखंड की नीति की है। मोदी ने कहा कि अब पहाड़ का पानी और यहां की जवानी पहाड़ के काम आएंगे। पहाड़ के गांव गांव तक भाजपा पहुंचेगी और यहां के लोगों को विकास की राह देगी।