पीएम का यकीन, पहाड़ के काम आएगा पहाड़ का पानी और जवानी..

0
1122

modi_dehradun_story_647_122716015016

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज देहरादून में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा तंज किया। इस दौरान पीएम ने उत्तराखंड के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड के लोगों का बड़ा योगदान रहा है। और मुझे यकीन है कि आगे भी पहाड़ का पानी और यहां की जवानी देश के काम आती रहेगी।
पीएम ने कहा कि उनका उत्तराखंड का बहुत पहले से नाता रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि मैने उत्तराखंड में भाजपा के कार्यकत्ता के तौर पर यहां कार्य किया है । यहां की सभी मौहल्लों और गलियों से वाकिफ हूं।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में सिर्फ पाखंड की नीति की है। मोदी ने कहा कि अब पहाड़ का पानी और यहां की जवानी पहाड़ के काम आएंगे। पहाड़ के गांव गांव तक भाजपा पहुंचेगी और यहां के लोगों को विकास की राह देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here