पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट, प्रदेश महासचिव करन सिंह के नेतृत्व में युवा कोंग्रेस की टीम ने जाखनी तिराहे में एकत्र होकर अग्निपथ विरोध में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
अग्निपथ योजना की जुमलेबाजी वापस लो के नारे लगाए और युवाओं के साथ इतना बड़ा छल करना आने वाले चुनाव में बहुत भारी पडेगा कहा देश का युवा सड़को पर है लेकिन प्रधान सेवक गहरी नीद में है। उनको युवाओं से कोई मतलब नहीं कहा है।