पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार रात्रि से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।
मौसम विभाग के अलर्ट करने पर डीएम आशीष चौहान ने आंगनवाड़ी केंद्र सहित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक 24 घंटे के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
इसी दौरान लगातार बारिश ने जनपद में थल मुनस्यारी, पिथौरागढ़ धारचूला, तवाघाट सोबला , घटिया बागड़ लिखुलेख, सड़क सहित 20 ग्रामीण सड़कें बन्द है।
वही संबंधित विभाग सड़कें खोलने में भी जुटी हुई है।





