पिथौरागढ़ – मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी देते ही पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान ने शुक्रवार 7 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।
पिथौरागढ़ जिले बृहस्पतिवार रात्रि से मुसलाधार बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार बारिश होने से जिले में गलाजिता धारचूला बॉर्डर सड़क सहित 3 ग्रामीण सड़कें बंद है।
वही ऑल वेदर रोड पिथौरागढ़ घाट के पास सुबह 6:30 बजे दिल्ली बैंड भारी भरकम मलबा आ गया था, जिससे घंटों तक यात्री जाम में फंसे रहे।
वाहनों की लंबी लंबी कतार देखने को मिली, इस दौरान संबंधित विभाग ने 10:00 बजे जेसीबी मशीन से सड़क खोलकर यातायात शुरू कर दिया। वही पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मौसम एलर्ट को लेकर पहाड़ी क्षेत्र में यातायात न करने को लेकर चेतावनी दी है। डीएम आशीष चौहान सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है।