पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में रातभर मुसलाधार बारिश होने से मुनस्यारी जौलजीवी मोटर मार्ग बंगापानी के निकट घिंगरानी में एक ट्रक सड़क के धंसने से फंसी हुई है।
जिस कारण पूरा मुनस्यारी जौलजीवी सड़क यातायात बाधित है।
बात करे सड़कों की तो तवाघाट से घटियाबगड, थल मुनस्यारी 2 सड़कें बन्द है।