
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार रात्रि से मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां दो दर्जन सड़क बंद हैं, जगह जगह भूस्खलन हो रहा है।
सड़कों में वाहन फंसे हुए हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
आपको बताता है कि वल्थी से पिथौरागढ़ जाने वाली वाहन जौलजीबी, लखनपुर के पास की फंसी हुई है। इन्हें ग्रीफ के वाहन द्वारा निकाला जा रहा है।
वही थल मुनस्यारी सड़क बिर्थी फॉल के पास दौलिया गाड़ पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद बीआरओ द्वारा नदी में वैकल्पिक सड़क तो बना दिया। लेकिन आज रेड अलर्ट होने से कई वाहनों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान बीआरओ की मशीन से वाहनों वाहनों को निकाला जा रहा है ऐसे में बड़ा हादसा भी दावत दे सकता है।