पिथौरागढ़ एनएच मोटर मार्ग पर पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की उपचार के दौरान मौत।

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ घाट एनएच मोटर मार्ग पर एक पिकप वाहन संख्या UP 21 CN 6767 पिथौरागढ़ से चम्पावत जाते समय एक्वा पैराडाईज के पास सड़क पर पलट गयी जिसमें 07 व्यक्ति सवार थे। सूचना पर पुलिस फायर यूनिट एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुँची। सभी घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ ले जाया गया। 2 व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी, गम्भीर रूप से घायल 02 व्यक्तियों को हायर सेन्टर हल्द्वानी रैफर किया गया है वही सामान्य घायलों का उपचार चल रहा है।

 

मृतक व्यक्तियों के नाम –
1- सुभान पुत्र दुलारी उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी फतेहपुर, मुरादाबाद उ0प्र0 ।
2-रब्बानी पुत्र इस्लाम उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी लालपुर, मुरादाबाद उ0प्र0 ।

गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति जिन्हें हायर सैन्टर रैफर किया गया है –
1- मुनासिब पुत्र मुस्लिम उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी खरन्जा, फतेहपुर मुरादाबाद उ0प्र0 ।
2-नाजिम पुत्र मामीन उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी अलाहदापुर अलीगढ़, उ0प्र0 ।

सामान्य घायल व्यक्ति –
1- मोबिन पुत्र यामीन उम्र लगभग 35 वर्ष नि0 बहेड़ी, थाना भोजपुर बरेली उ0प्र0 ।
2-वसीम पुत्र दुलाहजी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी खरन्जा फतेहपुर, मुरादाबाद  उ0प्र0 ।
3- इमरान पुत्र हबीब अहमद उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी पगबड़ा, मुरादाबाद उ0प्र0 ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here