देहरादून- राजधानी देहरादून में प्रेमनगर क्षेत्र के धूलकोट में पिज्जा हट चलाने वाले कारोबारी युवक ने पंखे से लटक कर जान दे दी। आत्महत्या का कारण कारोबार में घाटा बताया जा रहा है। युवक घर का एकलौता चिराग था। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। झाझरा चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आर्मी वेलफेयर हाउसिंग सोसायटी धूलकोट में एक युवक पंखे से लटक गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां अमन 25 पुत्र रवि सेठी पंखे से लटका हुआ मिला। युवक को परिजनों की मदद से अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होनें बताया कि युवक की पिज्जा हट की दुकान थी। इसके अलावा पिता सेलाकुई में स्क्रैब का कारोबार करते थे। पुलिस ने बताया कि कारोबार में घाटा आने से युवक दुखी थी। हालांकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के दौरान युवक के माता-पिता जरूरी काम से बाजार गए थे। वापस आने पर घटना का पता चला। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार मूलरूप से फरीदाबाद का रहने वाला और यहां किराए के फ्लैट में रहता था।





