अमेरिका के ओहियो राज्य के सिनसिनाटी विश्वविद्यालय में ये पिज्जा एटीएम लगाया गया है। इसके लिए फ्रेंच कंपनी से करार भी किया गया है। ये पिज्जा एटीएम स्टूडेंट डायनिंग हाल के पास लगाया गया है, जो सिर्फ 3 मिनट के अंदर उनका पिज्जा दे देगी।
खास बात ये है कि इसमें छात्रों को फ्लेवर पसंद कर सकते है और पिज्जा मशीन के पीछे पूरी टीम काम करती है। इसमें 12 इंच का पिज्जा मिलता है, यानि कि मीडियम साइज।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिज्जा एटीएम जिसके पीछे कैटरिंग स्टाफ भी काम करते है। वो पिज्जा बनाकर मशीन में लोड करते है, जहां से छात्र ऑर्डर देकर अपना पिज्जा लेते है। अमेरिका में मिलने वाले इस पिज़्ज़ा की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर करीब 660 रूपये है।
हमारे यहां विश्वविद्यालयों में ढंग की कैंटीन तक नहीं मिलती और अमेरिकी विश्वविद्यालय में बाकायदा पिज्जा एटीएम खुद विश्वविद्यालय ने ही खुलवा दिया है। ये पिज्जा एटीएम दिन के चौबीस घंटे, सप्ताह के सातों दिन खुले रहते है और विश्वविद्यालय ने कहा कि हम कुछ अलग नहीं कर रहे हैं, बल्कि छात्रों के खाना तो उनका हक है।