पिछले तीन सालो का रिकॉर्ड टुटा,तीन माह में 10 लाख श्रधालुओ ने किए दर्शन

देहरादून : टीम माह की चारधाम यात्रा में पिछले तीन वर्षो के रिकॉर्ड टूटे हैं.करीब 10 लाख श्रधालुओ ने बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री ,यमनोत्री धाम समेत हेमकुंड साहिब के दर्शन किए  है.अगर आंकड़ों की बार करे तो साल 2013 की आपदा के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य सरकार इसे अपनी बड़ी उपब्धि करार दे रही है, जबकि विपक्ष चारधाम यात्रा को वापस पटरी पर लाने का पूरा श्रेय पूर्व सीएम हरीश रावत को दे रहा है यात्रा अभी 2 महीने और चलेगी ऐसे में अब तक 1013863 यात्रीयों चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए  पहुंचना प्रदेश के लिए सुभ संकेत है .

12 जुलाई तक पहुंचे 10 लाख 

साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद यात्रियों की संख्या में खासी गिरावट आई थी. बीते चार साल में यात्रियों का आंकड़ा 15 लाख की संख्या नहीं छू पाया था. लेकिन, इस बार 12 जुलाई तक ही करीब 10 लाख यात्री उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं. यात्रा के शुरू होते ही राज्य सरकार ने केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बदरीनाथ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आमद के जरिये सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया.  इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दिए.  यात्रा शुरू होने से लेकर अभी तक यात्रियों का चारों धामों और हेमकुंड साहिब में आने का सिलसिला जारी है.  भारी बारिश और खतरे के बावजूद आस्था में डूबे श्रद्धालुओं के बीच भोले के जयकारे और बदरी विशाल नारे सुनाई दे  रहे हैं. हालंकि  सरकार ने दो दिन के लिए चारधाम यात्रा पर रोक लगाई थी, लेकिन मौसम साफ होने के बाद फिर यात्रा शुरू कर दी गई है.  सरकार का मानना है कि इस बार यात्रियों का आंकड़ा पुराने सारे रेकॉर्ड तोड़ देगा। अभी तक के आंकड़े बताते हैं कि गंगोत्री, यमुनोत्री , केदारनाथ , बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में 1013863 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here