पिथौरागढ़ – ढाई साल की मासूम बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद। मां के पीठ में बैठी ढाई साल की बच्ची को उठाकर ले गया था गुलदार।
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग चचरेत गांव में 17 सितम्बर को घर के आंगन में मां के पीठ में बैठी मासूम बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया था। बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 11 किमी दूर चचड़ेत गांव में शुक्रवार रात्रि को एक गुलदार पिंजरे में कैद।
वन विभाग ने पिंजरे में कैद गुलदार को सुरक्षित लीसा डिपो कठपतरिया पहुंचाया गया है। सूचना के अनुसार गुलदार की उम्र 7 से 8 साल बताई जा रही है।