समाजवादी पार्टी टूटने की कगार में है। पिता बेटे की यह लड़ाई उन दोनों के समर्थकों के लिए हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि पार्टी से निकाले लाने के बाद अखिलेश प्रेस कॉफ्रेंस करने वाले है। हलाकिं इस बात की पूरी जानकारी नही है कि वो वार्ता कब करेंगे।
अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद सीएम के समर्थक उनके घर के बाहर इकठ्ठा हो गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर जल्द ही अखिलेश को पार्टी में नही लिया गया तो वो आत्मदाह कर लेंगे। वहीं मुलायम सिंह के घर के बाद भी अखिलेश के समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। अखिलेश को पार्टी से निकालने के फैसले पर अखिलेश के समर्थक रोते दिखायी दिए।
गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. रामगोपाल यादव को मीटिंग बुलाने का हक नहीं यह कहते हुए रामगोपाल यादव को भी समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव ने 6 साल के लिए निकाल दिया है.