पानी के तेज बहाव में वन गुजर , उपचार दौरान मौत

ब्रेकिंग : देहरादून भारी बारिश के चलते देहरादून के विकासनगर की आसान नदी जल स्तर बढ़ने से वन गुजर नदी के बीचोबीच फंस गया… मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने कई वन गुजर को बचा नहीं पाई। नदी के तेज बहाव के कारण वन गुजर की नदी में डूबने से मौत हो गई है

  उपजिलाधिकारी विकासनगर को टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई की आसन नदी में एक वन गुज्जर बह गया है। इस सूचना पर उपजिलाधिकारी विकासनगर और चौकी झाझरा से पुलिस फ़ोर्स रवाना हुआ और झाझरा आडवाणी पुल के पास मौजूद एनडीआरएफ को भी साथ लिया गया और लगभग 2 किलोमीटर आगे परवल गाव के पास बन गुज्जर को रेस्क्यू कर किनारे लाया गया। मौके पर एन0डी0आर0एफ की टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया किन्तु उक्त व्यक्ति को बचा नही पाए। मृतक की पहचान कालू पुत्र रोशनदीन निवासी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून के रूप में हुई। मृतक का शव चौकी नयागांव थाना पटेलनगर द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here