पाकिस्तान से वार्ता ”कश्मीर“ नही ”पाक अधिकृत कश्मीर“ पर करेंगे: गृहमंत्री

0
894

नई दिल्ली। संसद में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा का जवाब देते गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर में अशांति की कई घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर वार्ता होगी, कश्मीर पर नहीं. राजनाथ सिंह ने कहा  दुनिया की कोई भी ताकत हमसे कश्मीर नहीं ले सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अशांति की कई घटनाओं के पीछे सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान का हाथ है।

राजनाथ ने कहा कि सदन में आज हुई बहस स्वस्थ लोकतंत्र का एक अच्छा उदाहरण है। देश के गृह मंत्री के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं संसद को बताऊं कि सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर क्या कदम उठाए हैं।

गृह मंत्री ने सदन को बताया कि घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में करीब 100 एंबुलेंसों को नुकसान पहुंचा, इसके बावजूद 400 और एंबुलेंसों को घायलों की मदद के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि घाटी में झड़पों में 4500 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों को अधिकतम संयम बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।122001-rajnath-singh

उन्होंने कहा  हमने विकल्प सुझाने के लिए एक समिति बनाई है जो दो महीने में रिपोर्ट देगी। गृह मंत्री ने सदन को बताया कि कश्मीर मुद्दे पर शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here