नई दिल्ली : भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पाकिस्तान पर दिये गये बयान की मंगलवार को निंदा करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के षड्यंत्र के खिलाफ देश एकजुट खड़ा है तथा वह अपने नाकाम प्रयासों में कभी कामयाब नहीं होगा।
भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पालने पोसने तथा बलूचिस्तान एवं पाक अधिकृत कश्मीर में अत्याचार करने के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष बेनकाब हो चुका है तथा उसे इन मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
पार्टी महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘भाजपा कश्मीर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की टिप्पणी की भर्त्सना करता है क्योंकि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जब से पाकिस्तान का विभाजन हुआ है, वह कश्मीर को लेकर साजिशें कर रहा है जबकि उसे युद्ध में पराजय का सामना करना पड़ा तथा वह अब भारत के साथ छद्म युद्ध में लिप्त है जिसमें वह कभी सफल नहीं होगा।’
उन्होंने कहा, ‘पूरा देश पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ एकजुट है तथा हम पाकिस्तान को आगाह करते हैं कि वह अपने एजेंटों के माध्यम से कश्मीर में किसी तरह के दुस्साहस की हिम्मत न करे। उसका रूख बेनकाब हो गया है।’ शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी राज्य है तथा वह हाफिज सईद एवं मौलाना मसूद अजहर एवं सैयद सलाहुद्दीन जैसे आतंकवादियों को प्रोत्साहन देता है।