पाकिस्तान के भीतर किया जाए उरी जैसा हमला: आरके सिंह

0
1290

rk-singh-story_647_092615125427

नई दिल्ली : भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के भीतर उरी जैसा हमला किया जाना चाहिए क्योंकि इस्लामाबाद तब तक नहीं मानेगा जब तक कि भारत उसी की शैली में उस पर जवाबी हमला नहीं करता। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने खुलेआम कहा था कि वह भारत के खिलाफ ‘हजारों जख्म देकर मारने’ की नीति पर काम करेगा और यह लंबे समय से जारी है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान भविष्य में भी इस तरह के कृत्य करता रहेगा। वह तब तक नहीं मानेगा जब तक कि हम उस पर जवाबी हमला नहीं करते और उसके यहां नुकसान नहीं पहुंचाते, उसके भीतर घुसकर..उसे तभी महसूस होगा और वह तभी मानेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here