दुनिया में अजीबो-गरीब हरकते होना अब रोज कि बात हो गई है। अगर हम बात डांस की करे तो लड़का हो या लड़की, महिला हो या पुरुष या कोई भी हो आज डांस के जादू से अछूता नहीं रह पाया है।
डांस आज हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है। हाल ही में अपने आप को तहजीब और तमीज का देश बताने वाले पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक ‘मुजरा डांसर’ ने बेशर्मी की सारी हदे पार डाली हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देश में मुजरा का प्रचलन शुरु से ही रहा है।