

देहरादून। गंगनहर के पुल जटवाड़ा में रेगुलेटर पर पांच शव फंसे होने की सूचना से पूरे ज्वालापुर में हड़कंप मच गया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने इन शवों को निकाला है। शिनाख्त का प्रयास जारी है। कुछ लोगों ने पुल जटवाड़ा में पांच शव फंसे देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर इन शवों को बाहर निकलवाया। शवों में चार पुरुष और एक महिला का शव शामिल है जो कई दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। मौत के कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गंगा के तट पर स्थित सभी थानों को सूचना दे दी गई है ताकि कहीं से गुमशुदगी की रिपोर्ट हों तो शवों की शिनाख्त करने में आसानी होगी।



