पांखू बन्तोली में गुलदार ने महिला पर हालमा कर किया घायल।

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के पुंगराऊ घाटी के पांखू बन्तोली में देवकी देवी पत्नी हयात राम को गुलदार ने घायल कर दिया, जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही वन दरोगा ज्योति वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची, 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर भेजा गया उपचार के घायल देवकी को घर भेजा गया।

वन दरोगा ज्योति वर्मा ने बताया देवकी देवी ने शाम को गाय गोठ में डालने के साथ कुत्ते को भी गोठ मे डाल दिया शाम को गुलदार भी गोठ में केद हो गया इस का भनक देवकी को नहीं लगा। जब सुबह देवकी देवी गोठ के दरवाजे खोलने लगी तो गुलदार ने देवकी के चेहरे पर झपट्टा मारकर भाग गया देवकी के चिलाने की आवाज सुनने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे देखा तो गोठ में कुत्ता गुलदार का निवाला बना था गाय सुरक्षित थी, तत्काल वन विभाग पहुंच कर घायल महिला को अस्पताल में उपचार करा कर घर लाया गया है महिला के चेहरे पर 6 टांके हाथ में चोट बताई गई हैं।

क्षेत्र में गुलदार का दहशत फैला हुआ है ग्रामीणों ने गुलजार को पकड़ने की गुहार लगाई है। वही वन विभाग वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने शाम को गस्त लगाकर पांखू, नायल, संगोड, दसोली, बोगाड सहित आसपास के ग्रामीणों को समय से अपने पालतू जानवरों और खुद को समय से घर में कैद होने की अलाउंस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here