पहाड़ो में बर्फ़बारी से पर्यटकों के चेहरे खिले, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड !

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार की रात से ही राजधानी देहरादून समेत पुरे प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई थी जोकि सच साबित हुई हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार की रात से राजधानी सहित मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। दस बजे तक राजधानी के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। बारिश की वजह से तापमान में भी करीब पांच डिग्री की गिरावट आ गई। वंही प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फ़बारी हुई है.
खासतौर से चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ गई है। 
वंही उत्तरकाशी जिले में देर रात से बारिश जारी है, बारिश के चलते पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ गई है। उच्च हिमालयी क्षेत्र
गंगोत्री-यमुनोत्री, हरकीदून, चौरंगी, सांकरी, खरशाली में भारी बर्फवारी अभी भी बर्फवारी जारी है।
चमोली और रुद्रप्रयाग जिलो की बात की जाए तो बद्रीनाथ-केदारनाथ और ओली में जमकर कर बर्फ़बारी हो रही है, जिससे जन-जीवन अस्त-वस्त हो रहा है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here