पहाड़ी उत्पादों को ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारीयों के साथ की बैठक।

पौड़ी – जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में पहाड़ी उत्पादों को ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ने हेतु बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान कृषि विभाग, समाज कल्याण, पंचायतीराज, उद्योेग, बाल विकास विभाग व ब्रेनरॉक कंपनी के सीईओ उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने ब्रेनरॉक कंपनी के सीईओ को निर्देश दिये कि बुनियादी स्तर पर आवश्यक तैयारी पूर्ण करते हुए किसी एक उत्पाद के विक्रय का मॉडल तैयार कर उसके परिणाम जो आएंगे उसे 20 दिन में प्रस्तुत करें। जिससे बेहतर परिणाम आने पर अन्य उत्पादों की भी उसमें शामिल किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोई ऐसा फार्म नहीं है जिसके माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ग्रामीण उत्पादों की सामग्री को विक्रय किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता द्वारा जो उत्पाद बनाया जाता है उसके लिए ई-मार्केटिंग का उपयोग किया जाय। उन्होंने संबंधित संस्था को कहा कि उत्पाद का एक मॉडल तैयार करें तथा उसमें सुझाव भी शामिल करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा जो उत्पाद तैयार किये जाते हैं उसकी बिक्री हेतु कार्य किया जाएगा। जिससे ग्रामीण उत्पादों को राज्य व देश में बढ़ावा मिल सकेगा, साथ-साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। इस दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here