पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बाद कपकपाती सर्दी ने देश भर को अपनी चपेट में!

नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में तापमान गिर गया है और कपकपाती सर्दी ने देश भर को अपनी चपेट में ले लिया है. इसी बीच गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फ गिरी है और उसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है.

winter-season

दिल्ली के लोधी रोड स्थित मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इससे पहले इतना कम तापमान 2013 में दर्ज किया गया था. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर तापमान में गिरावट देखी गई. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर 4.4 ° C, लोधी रोड पर 2.0 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 4.9 ° C, दिल्ली रिज का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में 3.4 ° C तापमान दर्ज की गई.

 

इतना ही श्रीनगर में तापमान -5 डिग्री सेल्सियस, शिलमा -2 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, देहरादून में 3 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ में 3 डिग्री सेल्सियस और मुंबई का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here