पशुओं में फैल रही लंपी वायरस को लेकर पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट।

0
311

नैनीताल/हल्द्वानी – कुमाऊं मे पशुओं मे फैलने वाली बीमारी “लंपी”रोग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल जिले के 2 विकासखंड हल्द्वानी और कोटाबाग मे अभी तक लंपी रोग के 31 मामले सामने आए है। ये मामले हल्द्वानी विकासखंड मे तल्ला लौह सरियताल और कोटाबाग विकासखंड के बजूनियाहल्दू गाँव मे मिले हैँ।

फिलहाल सभी पशुओं की हालात सामान्य बनी हुई है और रिकवर कर रहे है। अपर निदेशक कुमाऊं पशुपालन के मुताबिक जिन गांवों मे लंपी रोग फैला है उसके आसपास के गाँव मे सभी पशुओं को वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर दिया गया है।

एहतियात के तौर पर कुमाऊं के बॉर्डर वाले इलाके के गांव जिसमें उधम सिंह नगर, चम्पावत और धारचूला- झूलाघाट मे वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है।

पशुपालन विभाग के लिए सबसे बड़ी कामयाबी यह है, कुमाऊं में लंपी रोग की वजह से किसी भी पशु की मौत नहीं हुई है।

पशुपालन विभाग ने लंपी रोग को देखते हुए कुमाऊं के हर जिले, ब्लॉक में टीमें बनाकर यह तय करने के निर्देश दिए हैं कि कौन सी टीम किस दिन किस गांव में वैक्सीनेशन का काम करेगी जिसकी मॉनिटरिंग अपर निदेशक कुमाऊं खुद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here