देहरादून – परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने यमुनोत्री मार्ग पर हुए दुर्घटना स्थल का दौरा किया हैं। परिवहन मंत्री ने कहा हैं कि दुर्घनाग्रस्त इलाके के दौरे के बाद कहा हैं कि घटना स्थल पर रोडसेफ्टी की कमी पाई गई हैं, जिसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा हैं कि पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ठोस नीति बनाएगी। गौरतलब हो कि यमुनोत्री मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं।