रूद्रप्रयाग; कुलदीप राणा; विगत 28 सितम्बर को बद्रीनाथ मद्महेश्वर ट्रैक के बीच पनपतियां ग्लेश्यिर में फंसने से पश्चिम बंगाल निवासी ट्रैकर सुप्रियो वर्मन की मौत हो गई थी। हालांकि उनके साथ ही के अन्य आठ लोगों को पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया, लकिन सुप्रियो वर्मन की मौत हो गई थी, जिनके शव को आज एसडीआरएफ और रूद्रप्रयाग पुलिस काफी मशक्कत के बाद जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग लाई। जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मृतक ट्रैकर के परिजनों को सूचना दी गई है ओर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जिले के बेहद दुर्गम ट्रैकों पर ट्रैकिंग के दोरान मौत का यह दूसरा मामला है। पिछले दो साल में दो ट्रैकर्स की मौत हो चुकी हैं जबकि दो दर्जन ट्रैकर्स को सुरक्षित निकाला गया। वहीं बता देें कि अक्सर बाहर प्रदेशों से आने वाले ट्रेकर्स बिना किसी सूचना के ही ट्रैक के लिए निकल पडते हैं, जिसके चलते अक्सर ऐसी घटनाएं होती है। उधर पुलिस अधीक्षक पीएनमीणा ने कहा कि इस सम्बंध में अब शासन से वार्ता की गई ओर सभी ट्रैकिंग एजेंसियों को निर्दशित किया गया है।