पद से हटाने के विरोध में शिक्षिका ने किया हंगामा

0
1186

teacher-protest_1473317458

राजधानी देहरादून में एक चौकाने वाला वाकया सामने आया है। शहर के उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एक शिक्षिका कॉलेज प्रशासन के फैसले के विरोध में कॉलेज की छत पर चढ़ गई। हलाकिं कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षिका को छत से उतार लिया गया।

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड टेक्निकल यू‌निव‌र्सिटी की टीचर कॉलेज की छत पर चढ़ गई। जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। उक्त शिक्षिका सुनीता चंदेल का टर्म पूरा होने से पहले ही उन्हें पद से हटा दिया गया है। इसका विरोध करते हुए वह यूटीयू की छत पर चढ़ गईं। सुनीता वीमेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की शिक्षिका हैं। शिक्षिका ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री मोदी से बात करनी है। सुनीता ने कहा वह मोदी के अलावा और किसी से बात नहीं करेंगी। जब प्रधानमंत्री चीन तक जा सकते हैं तो यहां क्यों नहीं आ सकते हैं।

सुनीता सुबह साढ़े नौ बजे से यूनिवर्सिटी की छत पर चढ़ी सुनीता साढ़े 12 बजे के बाद ‌विवि कुलपति और डब्‍ल्यूआईटी निदेशक से बात करने को राजी हुईं और छत से उतर गईं। सुनीता ने कहा कि संस्‍थान की निदेशन उन्हें जानबूझकर प्रताड़ित कर रही हैं। इस बारे में वह मुख्यमंत्री रावत से भी शिकायत कर चुकी हैं। कॉलेज की निदेशक डॉ. अलकनंदा अशोक एक बड़े पुलिस अधिकारी की पत्नी हैं। वीमेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूटीयू का संघटक संस्‍थान है।

पुलिस डायरी में सुनीता ने लिखा है कि उनकी समस्या सुनने के लिए या तो प्रधानमंत्री को बुलाया जाए या फिर उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत को बुलाया जाए। प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिस पर कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस व प्रशासन सुनीता को मनाने में जुट गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here